गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

निक जोनस संग फैमिली डिनर पर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती के फोन में बिजी रहने पर यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ फैमिली डिनर के लिए गईं, लेकिन इस दौरान नन्ही मालती की क्यूट हरकतों ने सबका ध्यान खींच लिया। जहां टेबल पर निक जोनस, प्रियंका और बाकी परिवार के सदस्य बातचीत और खाने में मशगूल थे, वहीं 3 साल की मालती फोन में बिजी दिखीं। वह अपने फेवरेट कार्टून में इतनी खोई थीं कि आसपास की किसी चीज़ पर ध्यान ही नहीं दिया। प्रियंका के इस फैमिली डिनर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

ये तस्वीरें न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट की हैं, जहां प्रियंका और निक बार के पास खड़े मुस्कुराते नजर आए। एक अन्य तस्वीर में निक जोनस टेबल पर खाना खाते दिखे, जबकि मालती बेफिक्र होकर फोन में कार्टून देखने में व्यस्त थीं। प्रियंका के ससुर, यानी निक जोनस के पापा पॉल केविन जोनस भी इस डिनर में शामिल हुए।

इन तस्वीरों पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने मालती को “बेहद क्यूट” कहा, तो किसी ने लिखा, “कितनी प्यारी फैमिली है, सब साथ में इंजॉय कर रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “मेरी जान प्रिंसेस मालती!”

इससे पहले प्रियंका और मालती, निक जोनस के ब्रॉडवे डेब्यू शो ‘द लास्ट फाइव ईयर्स’ को सपोर्ट करने भी पहुंची थीं, जो 18 मार्च को रिलीज़ होगा। वहीं, प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Patty Cardona (@jerryxmimi)


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles