बॉलीवुड में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं जिन्होंने बचपन में शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उन्हीं में से एक हैं अक्षिता गरुड, जिन्होंने 1999 में रिलीज़ हुई काजोल और अजय देवगन की फिल्म दिल क्या करे में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी ‘नेहा किशोर’ का किरदार निभाया था। अक्षिता ने इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती के साथ 2002 की फिल्म मार्शल में भी काम किया, साथ ही टीवी शो कुमकुम प्यारा सा बंधन में भी नज़र आईं, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
अब कहां हैं अक्षिता गरुड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षिता गरुड अब एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं और कॉर्पोरेट वर्ल्ड में काम कर रही हैं। वह फिलहाल बर्लिन में रहती हैं और एक विज़ुअल और आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं। अक्षिता का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी काफ़ी दिलचस्प है, जहां वह अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 6400 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह एडिडास, रीबॉक जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन का काम भी कर चुकी हैं। फैशन सेंस की बात करें तो अक्षिता वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल और स्विमवियर तक हर अंदाज़ में कमाल की लगती हैं।