बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

होली के बाद आएगा ‘सरकटा’: जानिए क्या है इसका रहस्य और टीवी पर क्या होने वाला है?

2024 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट ‘स्त्री 2’ के सितारे—राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी—हाल ही में निर्देशक अमर कौशिक के साथ एक सरप्राइज राउंडटेबल बातचीत के लिए जुटे। इस खास बातचीत में उन्होंने फिल्म से अपने पसंदीदा पलों को फिर से जिया और कई पर्दे के पीछे के मजेदार किस्से साझा किए। फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ाते हुए स्टार गोल्ड ने इस राउंडटेबल का एक रोमांचक प्रोमो जारी किया, जिसमें पूरी स्टार कास्ट को मजेदार चर्चा और मस्तीभरी नोकझोंक में डूबा देखा जा सकता है, क्योंकि वे फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे की टांग खींचते हैं।

प्रोमो के सबसे मजेदार सेगमेंट में पूरी टीम यह बहस करती नजर आती है कि आखिर यह फिल्म किसकी है! लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि ‘स्त्री 2’ राउंडटेबल, स्टार गोल्ड पर होने वाले वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का हिस्सा होगा। जी हां, बहुत जल्द ‘स्त्री 2’ का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होने वाला है, और इस खास मौके पर यह दिलचस्प बातचीत भी दिखाई जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Gold (@stargoldofficial)


वर्ल्ड टीवी प्रीमियर को लेकर श्रद्धा कपूर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं कि ‘स्त्री 2’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर हो रहा है। रोमांचक डर और गुदगुदाने वाली कॉमेडी के साथ, यह एक ऐसी फिल्म है जिसका पूरा परिवार मिलकर आनंद ले सकता है। राउंडटेबल में सभी से मिलना शानदार अनुभव था। मुझे पता है कि मैं 15 मार्च 2025 को रात 8 बजे क्या करने वाली हूं—स्टार गोल्ड पर ‘स्त्री 2’ देखने वाली हूं! आप भी मेरे साथ जुड़ें!”

इसी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कहा, “मुझे खुशी है कि दर्शकों को अब ‘स्त्री 2’ का जादू स्टार गोल्ड पर घर बैठे देखने को मिलेगा। ‘स्त्री’ फ्रैंचाइजी मेरे दिल के बेहद करीब है, और विक्की के किरदार में वापस आना हमेशा खास होता है। राउंडटेबल बातचीत के दौरान कुछ प्रशंसकों के दिलचस्प सिद्धांतों ने मुझे भविष्य की संभावनाओं पर सोचने पर मजबूर कर दिया! मैं 15 मार्च 2025 को रात 8 बजे दर्शकों को डराने, हंसाने और एंटरटेन करने के लिए तैयार हूं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles