भारत का मैच हो और नजरें अनुष्का शर्मा से लेकर अथिया शेट्टी पर न जाएं, ऐसा मुमकिन नहीं। ICC चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, तो दोनों एक्ट्रेसेस खुशी से झूम उठीं। अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं और जीत के बाद उन्होंने विराट कोहली को गले लगाकर बधाई दी। वहीं, अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और रेड हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की।
अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं और अप्रैल में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। जीत के जश्न के दौरान उन्होंने टीवी के पास खड़ी हुई एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह केएल राहुल को टकटकी लगाए देख रही थीं। इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। अब तक उनकी बेबी बंप के साथ बेहद कम तस्वीरें सामने आई हैं, इसलिए यह खास चर्चा का विषय बन गई।
View this post on Instagram
सुनील शेट्टी का दामाद पर गर्व
अथिया के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी दामाद केएल राहुल की जीत के जश्न की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बल्ला हवा में उठाकर जश्न मना रहे थे। सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, ‘भारत की ख्वाहिश, राहुल का कमांड।’ इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर बधाइयां दीं, जिससे पिता और बेटी दोनों का गर्व और भी बढ़ गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनुष्का और विराट का स्पेशल मोमेंट
वहीं, अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट कोहली के साथ नजर आ रही हैं। फाइनल मुकाबले में विराट सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन इस बार अनुष्का को इसके लिए ट्रोल नहीं किया गया। मैच के बाद उन्होंने विराट को गले लगाया और दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे मैदान में खड़े नजर आए। हालांकि, फैंस ने इस दौरान उनके बच्चों वामिका और अकाय के बारे में भी सवाल किए कि वे कहां हैं।