‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें लीवर से जुड़ी समस्या है और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की तरह इम्यूनिटी डिसऑर्डर से भी जूझ रही हैं।
हाल ही में सना ने भारती सिंह के पॉडकास्ट पर अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की और बताया कि वह साल 2020 से इस बीमारी का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, और इसके कारण उन्हें नियमित रूप से दवाइयां लेनी पड़ती हैं।
‘यह आपकी किडनी और जोड़ों को भी प्रभावित कर सकता है’
सना ने बताया, “स्वास्थ्य कारणों से मैंने हाल ही में शाकाहारी जीवन अपनाया है। बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हूं, जिससे लीवर की समस्या होती है। इस बीमारी का पता 2020 में चला था, और इसके खास लक्षण नहीं होते। इसमें मेरे शरीर के ही सेल्स मेरे अंगों पर हमला करते हैं। कभी-कभी यह ल्यूपस बन जाता है, जिससे किडनी प्रभावित होती है या गठिया (आर्थराइटिस) की समस्या हो सकती है। सामंथा को मायोसिटिस है, जो एक मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी है, जबकि मेरी बीमारी लीवर से संबंधित है।”
View this post on Instagram
‘स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है’
अपनी इस बीमारी से कैसे लड़ रही हैं, इस पर बात करते हुए सना ने कहा, “मैं स्टेरॉयड, सप्रेसेंट और अन्य दवाइयां लेती हूं। यह एक लाइफस्टाइल प्रॉब्लम है, लेकिन ऑटोइम्यून स्थिति के साथ लीवर की बीमारी को संभालना मुश्किल होता है। मेरे स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है और मुझे नहीं पता कि यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है या नहीं।”
View this post on Instagram
करणवीर मेहरा के साथ किया म्यूजिक वीडियो
‘बिग बॉस’ के बाद सना कई म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से एक उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा के साथ किया था। हाल ही में वह अपनी करीबी दोस्त नेज़ी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं।