शुक्रवार, जून 27, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

इस फिल्म के बाद अमिताभ ने जया बच्चन के साथ काम करने से किया था इनकार, जया रोती रहीं और…

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन बाद में यह मशहूर जोड़ी एक साथ फिल्मों में नजर नहीं आई। जया बच्चन ने इस बारे में खुलासा किया था कि यह अमिताभ का फैसला था कि वह दोनों फिल्मों में एक साथ काम नहीं करेंगे। 2008 में पीपल मैगज़ीन से बातचीत के दौरान जया ने बताया था कि फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में उन्होंने अमिताभ के साथ रोमांटिक सीन शूट किए थे। जब फिल्म पूरी हो गई और जया ने उसकी स्क्रीनिंग देखी, तो उन सीन को देखकर वह रो पड़ीं। इसके एक हफ्ते बाद उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि अमिताभ ने यह तय कर लिया है कि वह उनके साथ फिर से काम नहीं करेंगे।

जया ने कहा, “मुकद्दर का सिकंदर के ट्रायल शो के एक हफ्ते बाद, फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग मुझसे कह रहे थे कि अमिताभ ने अपने निर्माताओं को साफ तौर पर बता दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने खुद इस बारे में मुझसे कुछ नहीं कहा। जब मैंने इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘मुझसे इस बारे में मत पूछो।'”

इसी बातचीत में जया ने यह भी बताया कि अमिताभ ने कई हिट फिल्मों के बावजूद रेखा के साथ काम करने का निर्णय नहीं लिया। जया ने कहा कि अगर अमिताभ रेखा के साथ काम करने का फैसला करते, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन वह समझती थीं कि यह उनके लिए ठीक नहीं होगा, क्योंकि इससे उनका ध्यान काम से हटकर सनसनी पर चला जाता। जया ने यह भी कहा कि उन्हें मीडिया द्वारा की जा रही अटकलों के बारे में पूरी जानकारी थी, और अगर इन अफवाहों में कोई सच्चाई होती, तो अमिताभ रेखा के साथ होते। जया ने यह माना कि अगर वह इन अफवाहों को गंभीरता से लेतीं, तो उनकी जिंदगी मुश्किल हो जाती। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता, तो वह कहीं और होते, ना? लोग उन्हें अपनी हीरोइनों के साथ जोड़ते रहे, और यह ठीक था। अगर मैंने इसे गंभीरता से लिया होता, तो मेरी जिंदगी नरक बन जाती। हम दोनों बहुत सख्त इंसान हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles