इंडियन सिनेमा के सदाबहार गाने आज भी दुनियाभर में सुनें जाते हैं, और खासकर हिंदी फिल्मों के क्लासिकल गाने आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने के कई महान गायकों ने अपनी मधुर आवाज से सिनेमा को संगीतमय किया है। आज के दौर में नए गाने हिट हो रहे हैं, लेकिन पुराने गानों की खुमारी अब भी लोगों के दिलों पर छाई हुई है। मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे और हेमंत कुमार के गाने अब भी लोगों की पहली पसंद हैं।
इस तस्वीर में इन पांच दिग्गज गायकों को एक साथ दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी आवाज से हिंदी सिनेमा में अमर गीतों का योगदान दिया। ये सभी गायकों की शैलियां अलग थीं, लेकिन उनका जादू सब पर एक सा था। रफी साहब की विनम्रता, किशोर दा की सहजता, मुकेश की दिल को छूने वाली आवाज, मन्ना डे की शास्त्रीय संगीत की गहरी समझ, और हेमंत कुमार की शांतिपूर्ण आवाज ने सिनेमा को कई यादगार गाने दिए। इन सभी का संगीत के प्रति जुनून और कला के प्रति सम्मान आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
View this post on Instagram
एक दिलचस्प किस्सा भी है जब किशोर कुमार ने रफी साहब का गाना गाया। फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के गाने ‘तू औरों की क्यों हो गई’ को ओपी नय्यर ने रचित किया था। पहले यह गाना रफी साहब के पास गया, लेकिन बाद में किशोर कुमार ने इसे गाने का निर्णय लिया। दिलचस्प यह था कि किशोर कुमार ने ओपी नय्यर से अनुरोध किया कि वे पहले यह गाना रफी साहब को सुनाएं। जब रफी साहब ने गाना सुना, तो उन्होंने इसे किशोर कुमार से गाने की स्वीकृति दी और उनकी आवाज की सराहना की।