सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मी सितारों के हमशक्ल की बाढ़ आ गई है, और सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के हमशक्ल की हो रही है। हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं। इस कड़ी में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस भी शामिल हैं, और अब ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल भी सामने आई हैं। यह हमशक्ल पाकिस्तान से हैं और एक जानी-मानी बिजनेसवुमन हैं। ऐश्वर्या राय की हमशक्ल को देख कर कोई भी धोखा खा सकता है, और दोनों में फर्क करना भी मुश्किल हो सकता है। ऐश्वर्या की हमशक्ल का नाम कंवल चीमा है।
कंवल चीमा हैं ऐश्वर्या राय की डिट्टो कॉपी
सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कंवल चीमा को पीले रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है, और वह बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह दिख रही हैं। कंवल का चेहरा, आंखें और उनके चलने का तरीका सब कुछ ऐश्वर्या जैसा ही है। खास बात यह है कि कंवल की भी आंखें नीली हैं, जो ऐश्वर्या की तरह ही खूबसूरत हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “अजय देवगन के बाद अब ऐश्वर्या राय की हमशक्ल वायरल हो रही हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह साबित हो गया कि दुनिया में हर किसी के सात डुप्लीकेट होते हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “यह तो ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत है।”
View this post on Instagram
कंवल चीमा के बारे में
कंवल चीमा एक पाकिस्तानी मूल की ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसवुमन हैं, और ‘माय इंपेक्ट मीटर’ की फाउंडर भी हैं। यह एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो दुनियाभर के उन लोगों को जोड़ता है जो जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से असहाय लोगों तक जरूरी चीजें पहुंचाई जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि कंवल चीमा इससे पहले 200 अरब डॉलर की कंपनी में उच्च वेतन पर काम कर रही थीं, लेकिन उन्होंने वह नौकरी छोड़कर यह स्टार्टअप शुरू किया। अब वह इस मुहिम से कई देशों में पॉपुलर हो चुकी हैं।