शुक्रवार, मई 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कभी अपने ग्लैमरस लुक्स से किया था घायल, 46 की उम्र में बनी मां, कैंसर को हराने वाली ‘कसूर’ की एक्ट्रेस अब करती हैं यह काम

बॉलीवुड में फिल्म कसूर (2001) से डेब्यू करने वाली कनाडियन एक्ट्रेस लीसा रे अपनी खूबसूरती और इंटीमेट सीन के लिए खासा चर्चा में रही थीं। आजकल लीसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। लीसा रे ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनका लुक आज भी पहले से काफी बदल चुका है, लेकिन उनकी खूबसूरती अभी भी बरकरार है।

2001 में किया था फिल्म इंडस्ट्री में कदम
लीसा रे को पिछली बार 2019 में फिल्म 99 सॉन्ग में और सीरीज़ फॉर मोर शॉट्स प्लीज (2019-2022) में देखा गया था, हालांकि पिछले तीन साल से वह सिनेमा से दूर हैं। लीसा की प्रमुख फिल्मों में वाटर और वीरप्पन शामिल हैं, और उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया है। फिल्म कसूर में वह आफताब शिवदसानी के साथ नजर आई थीं, और इसके गाने आज भी लोगों द्वारा सुने जाते हैं।


कैंसर से जंग और परिवार की खुशी
साल 2009 में लीसा रे को मल्टीपल मायलोमा नामक ब्लड कैंसर हुआ था, लेकिन 2010 में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को मात दी। कैंसर से जंग जीतने के चार साल बाद, उन्होंने फिल्म इश्क फॉरएवर से बॉलीवुड में वापसी की और इसके बाद साउथ सिनेमा में भी काम किया। 2012 में लीसा ने जेस देहनी से शादी की, और 2018 में जुड़वा बेटियों, सूफी और सोलेल, को जन्म दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lisa Ray (@lisaraniray)


सोशल मीडिया पर एक्टिव
हालांकि लीसा फिल्मों से दूर हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लीसा अपने बायो में अवार्ड-विनिंग एक्टर, कैंसर एक्टिविस्ट और ऑथर लिखवाती हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles