रविवार, अप्रैल 20, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Kesari 2 Teaser: कन्नप्पा से पहले बड़े पर्दे पर आएगी अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’, टीजर हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले उनकी अगली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। खिलाड़ी कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले टीजर के साथ इस बड़े ऐलान को साझा किया। उन्होंने लिखा, “उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके ही खेल में मात दी। उसने उन्हें दिखाया कि उनकी जगह कहां है। एक ऐसा नरसंहार, जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए। साहस में रंगी एक क्रांति—#केसरीचैप्टर2 का टीजर जारी!” फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीजर की झलक
टीजर की शुरुआत गोलियों की आवाज और लोगों की चीखों से होती है, जो 30 सेकंड तक जारी रहती हैं। इसके बाद, 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक दिखाई जाती है। फिर अक्षय कुमार की दमदार एंट्री होती है, जहां वह एक वकील के रूप में नजर आते हैं। इस टीजर ने फैंस का दिल जीत लिया है, और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक फैन ने कमेंट किया, “कंटेंट कुमार इज बैक!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


शनिवार को अक्षय कुमार ने फिल्म का ऐलान करते हुए बताया कि यह 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंटों की दीवार दिखाई देती है, जिस पर गोलियों के निशान साफ नजर आते हैं। पोस्टर पर लिखा है, “साहस में रंगी क्रांति… केसरी चैप्टर 2,” और बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज गूंजती रहती है।

केसरी की विरासत
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अक्षय कुमार की ‘केसरी’ 21 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी, जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, मीर सरवार, विक्रम कोचर, विवेक सैनी और वंश भारद्वाज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 1897 में हुए सारागढ़ी के युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानों से मुकाबला किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 207.09 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles