हिंदी सिनेमा में कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्हें लीड रोल की जगह साइड रोल तक ही सीमित रहना पड़ा. यह सिलसिला सिनेमा की शुरुआत से ही चला आ रहा है. ऐसी ही एक जानी-मानी अदाकारा थीं नरगिस रबारी, जिन्हें लोग प्यार से ‘शम्मी’ के नाम से जानते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए, जिनमें कॉमिक रोल्स से लेकर इमोशनल और सपोर्टिंग कैरेक्टर्स तक शामिल थे. भले ही नरगिस रबारी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी सिनेप्रेमियों के दिलों में बसे हुए हैं. 24 अप्रैल 1929 को जन्मीं शम्मी का निधन 6 मार्च 2018 को 88 साल की उम्र में हुआ था.
सिनेमा से टीवी तक, हर मंच पर छाईं
शम्मी अपने शुरुआती करियर में खासतौर पर अपने कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर थीं. 1950 के दशक में उन्होंने अपनी हास्य भूमिकाओं से दर्शकों को खूब हंसाया. उन्होंने 1949 में फिल्म उस्ताद पेड्रो से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिल अपना और प्रीत पराई, हाफ टिकट, द ट्रेन, कुदरत और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई. फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी अपना नाम बनाया. देख भाई देख, जबान संभाल के और श्रीमान श्रीमती जैसे हिट टीवी शोज़ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया.
View this post on Instagram
200 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय
अपने छह दशक लंबे करियर में शम्मी ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग उन्हें बाकी अदाकाराओं से अलग बनाती थी. निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुल्तान अहमद से शादी की थी, लेकिन सात साल बाद उनका तलाक हो गया. सुल्तान अहमद ने जय विक्रांता, रियासत, दाता, धर्म कांटा, गंगा की सौगंध, हीरा और प्यारा का रिश्ता जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.