शुक्रवार, जून 27, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

भाईजान का कराची कनेक्शन आया सामने! बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे दादा, लोग बोले – इस उम्र में भी हैंडसम…

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी मास एक्शन फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं, जो 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। तीन दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे सलमान अपने परिवार में इकलौते सुपरस्टार हैं, हालांकि उनके पिता सलीम खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने की शुरुआत की थी। सलीम खान ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में एंट्री ली थी, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने पटकथा लेखन में महारत हासिल कर ली। सलीम खान के तीन बेटे—सलमान खान, अरबाज खान और सुहैल खान—फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश (भारत) में जन्मे सलमान खान का पाकिस्तान के कराची से भी एक खास कनेक्शन है?

सलमान खान का कराची से खास रिश्ता

सलमान खान के एक करीबी ने उनके कराची कनेक्शन का खुलासा किया है। वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि “आपके वालिद पाकिस्तान चले गए थे, जबकि सलीम खान भारत में रह गए?” तो इस पर सलीम खान के ममेरे भाई ने बताया, “मेरे फूफा, जो सलीम खान के पिता थे, वे डीआईजी थे और बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए, लेकिन सलीम खान भारत में रह गए।” जब उनसे पूछा गया कि क्या अब भी उनका सलीम खान से संपर्क होता है, तो उन्होंने कहा, “अभी एक घंटे पहले ही बात हुई थी। सलीम खान की बहन, जिनका इंतकाल हो गया, उनके बेटे से मेरी बातचीत होती रहती है, वह मुझे गाने भी सुनाता है।”

सलमान खान के दादा थे DIG

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलीम खान फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे, जबकि सलमान और उनके भाईयों का बचपन इंदौर में बीता। जब सलीम खान ने अपना करियर स्थापित कर लिया, तो वे अपने परिवार को इंदौर से मुंबई ले आए। सलमान खान के दादा अब्दुल राशिद खान इंदौर में डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) के पद पर कार्यरत थे, जो ब्रिटिश इंडिया में पुलिस की सबसे ऊंची रैंक मानी जाती थी। सलीम खान महज 9 साल के थे, जब उनकी मां सिद्दीका बानो खान का निधन हो गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles