इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल अनुपमा की रेटिंग में सुधार देखने को मिल सकता है। शो में राही और प्रेम की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में राही और प्रेम की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसके बाद बैचलर पार्टी में दोनों ने जमकर मस्ती की। हालांकि, एक पल के लिए राही को प्रेम पर शक हो गया था, लेकिन यह गलतफहमी जल्द ही दूर हो जाएगी। इसके बाद, अनुपमा में राही और प्रेम की हल्दी की रस्म दिखाई जाएगी। इस बात का अंदाजा अनुपमा के सेट से सामने आई कुछ तस्वीरों से मिल रहा है।
हल्दी की रस्म में रुपाली गांगुली ने अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी के साथ भी खूब पोज दिए। इन तस्वीरों में राही अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में राही और प्रेम का पूरा परिवार एक साथ हल्दी की रस्म में शामिल होता हुआ दिख रहा है। साथ ही, इस रस्म में अनुपमा भी रंग जमाती नजर आएगी।
हल्दी के दौरान प्रेम और राही रोमांटिक मोमेंट्स साझा करेंगे और येलो कलर के आउटफिट्स में नजर आएंगे। इन दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है। इसके अलावा, पराग भी हल्दी की रस्म के दौरान मुस्कुराते हुए अपनी पत्नी के साथ समय बिताएंगे, हालांकि वह एक मौका मिलते ही अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे।
राही की हल्दी की रस्म के दौरान माही अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाएगी और राही की शादी की खुशी में कोई खलल नहीं डाल पाएगी। जैसे ही हल्दी की रस्म पूरी होगी, राही और प्रेम शादी के मंडप में बैठेंगे, जहां पराग का परिवार फिर से नया बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश करेगा।
इस दौरान, रुपाली गांगुली भी दुल्हन की तरह शरमाते हुए नजर आईं। अनुपमा और बाकी परिवार के सदस्य भी येलो कलर की साड़ी में दिखाई दिए। अंत में, राही ने अपनी मां के चेहरे पर हल्दी लगाकर एक खास पल साझा किया, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए।