बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। वे अपने हर किरदार में इतनी गहराई से उतर जाते हैं कि लोग उन्हें उसी भूमिका से पहचानने लगते हैं। उनके एक्सप्रेशंस भी हमेशा परफेक्ट और प्रभावशाली होते हैं। हाल ही में, उनके हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अक्षय के फैंस को चौंका रहा है। इस वीडियो में लोग उन्हें अगला औरंगजेब भी कह रहे हैं। वीडियो में उनका हमशक्ल स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हुए दिखाई दे रहा है।
अक्षय खन्ना के हमशक्ल ने स्किन केयर रूटीन में उनकी तरह ही एक्सप्रेशंस दिए, जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगला औरंगजेब”, तो दूसरे ने उन्हें “अक्षय खन्ना का क्यूट वर्जन” कहा। कुछ ने तो मजाक करते हुए लिखा, “सनस्क्रीन से आप तो चमक गए, अक्षय भाई” और “फाइनली अक्षय भाई की वापसी” जैसे कमेंट्स किए।
View this post on Instagram
अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म “छावा” को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका किरदार इतना प्रभावशाली है कि पहली बार देखने पर आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। अक्षय ने इस नेगेटिव रोल को इतनी शानदार तरीके से निभाया है कि दर्शक उनसे नफरत भी कर रहे हैं। “छावा” में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में हैं, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।