कॉमेडियन सुदेश लहरी हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में मेहमान बने, जहां उन्होंने एल्विश और यूट्यूबर्स का मजाक उड़ाते हुए कुछ जोरदार कमेंट्स किए। सुदेश ने कहा कि यूट्यूबर्स अपने पॉडकास्ट में मेहमानों को फ्री में बुलाते हैं, लेकिन जब ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे शोज में आने की बात आती है तो वे नखरे दिखाते हैं और लाखों रुपये की मांग करते हैं।
सुदेश ने मजाक करते हुए कहा, “यूट्यूब वाले सीधे ‘लाफ्टर शेफ्स’ में आकर मेहमानों को फ्री में बुलाते हैं, जबकि जब उन्हीं यूट्यूबर्स से कहा जाए कि शो में आओ तो वो कहते हैं, ‘इतना पैसा लूंगा, गुड़गांव से आता हूं, इतने लाख रुपये चाहिए।'”
Sudesh Lehri Helthy Roast Elvish Yadav 🤣🤡 pic.twitter.com/YN6uCUnEZX
— BeastBoy ND (@tellytakeN) March 14, 2025
इसके बाद सुदेश ने एल्विश के बारे में भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “तुम्हें तो पता ही है, ऐसे ही नखरे होते हैं।” यह सुनकर एल्विश हंसी नहीं रोक पाए।
एल्विश ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा, “मैंने गरीबी भी देखी है। अब मेरे पास जी-वेगन है, पहले हमारी वेगन आर थी, जो अभी भी है।” इस पर सुदेश ने फिर से उन्हें रोस्ट करते हुए कहा, “शुक्र है तेरी शक्ल अमीरों वाली है।” एल्विश ने इसका जवाब देते हुए कहा, “पहले शक्ल भी गरीबों वाली थी, अब ठीक हुई है।” सुदेश ने पलटकर कहा, “पैसा बड़ी-बड़ी शक्ल बदल देता है।”