शुक्रवार, मई 2, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मुझे धोखा दिया गया”

गदर 2 ने अमीषा पटेल के करियर को नया जीवन दिया, लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस इस फिल्म से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. अमीषा ने हाल ही में खुलासा किया कि जिस तरह से फिल्म बनाई गई, उससे उन्हें धोखा महसूस हुआ. उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरूआत में उन्हें जो कहानी सुनाई गई थी, वह बाद में बदल गई, और सकीना के किरदार को उतनी प्रमुखता नहीं दी गई, जितनी पहले बताई गई थी. एक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के दौरान एक साल तक डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उन्हें नजरअंदाज किया.

अमीषा ने यह भी कहा कि यदि मेकर्स गदर: एक प्रेम कथा (2001) का एक और सीक्वल बनाने का निर्णय लेते हैं, तो वह तभी गदर 3 साइन करेंगी, जब यह पूरी तरह से कागजी कार्रवाई के साथ तय किया जाएगा.

फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर अमीषा ने कहा, “मैंने गदर 2 इसलिए की क्योंकि क्लाइमैक्स में सकीना खलनायक को मारती है, जो कहानी के हिसाब से सही था. मैंने और सनी देओल ने इस पर सहमति जताई थी, और डायलॉग भी तैयार थे. यह एक शानदार अंत होता.”

अमीषा ने यह भी बताया कि उन्होंने अनिल शर्मा पर पूरा विश्वास किया था, क्योंकि वह उन्हें 27 साल से जानते थे. पहली गदर में भी कोई लिखित अनुबंध नहीं था, और फिल्म की स्क्रिप्ट पर बदलाव होते रहते थे.

उन्होंने कहा, “जब मैं पालमपुर से मुंबई लौट आई, तो एक साल तक अनिल शर्मा ने मुझसे संपर्क नहीं किया. इस दौरान, मुझे पता चला कि उन्होंने बिना मुझे बताए ही क्लाइमैक्स शूट कर लिया था, और यह नया क्लाइमैक्स दर्शकों को अजीब लगा.”

हालांकि, उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस मामले को उजागर नहीं किया और कहा, “मैं बीती बातों को छोड़ देना चाहती हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अनिल शर्मा की अंतरात्मा उन्हें समझेगी. मेरा विश्वास है कि ईश्वर और कर्म हैं, आप जो करते हैं, वही आपको मिलता है.”

जब उनसे गदर 3 में काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अगर मुझसे संपर्क किया गया, तो मैं काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन एक स्पष्ट समझ और कागजी अनुबंध की शर्त पर.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles