गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“48 साल पुरानी इस फिल्म के एक सीन पर सवाल उठाने पर अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर से मिली थीं गालियां, बोले- तुमको पता नहीं…”

अमिताभ बच्चन एक ऐसे शानदार अभिनेता हैं, जो किसी भी फिल्म में जान डाल सकते हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे कि दीवार, जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर और अमर अकबर एंथोनी, जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। ये फिल्में अपने समय में बेहद सफल रही थीं, लेकिन अमिताभ को लगता है कि इनमें कुछ ऐसी बातें थीं जिनका लॉजिक समझना किसी के लिए भी मुश्किल था।

एक शो में अमिताभ बच्चन और उनके को-स्टार ऋषि कपूर, जो अमर अकबर एंथोनी में उनके साथ थे, इस फिल्म के एक सीन पर मजाकिया चर्चा कर रहे थे। फिल्म में अमिताभ, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। अमिताभ ने एक सीन का जिक्र किया, जिसमें तीनों एक बिस्तर पर लेटे हुए मां निरूपा राय को खून दे रहे थे। अमिताभ ने कहा कि इस सीन का लॉजिक उनके लिए कभी भी समझ में नहीं आया। उन्होंने कहा, “यह सीन इतना अजीब था कि दुनिया का कोई भी बॉस इसका लॉजिक नहीं समझ सकता।”


अमिताभ ने इस पर मजाक करते हुए बताया, “हम तीनों अलग-अलग बेड पर लेटे हुए थे, और हमारा खून एक बोतल में जा रहा था, फिर वह खून मां को चढ़ाया जा रहा था। मैंने डायरेक्टर से पूछा, ‘मनु, तुम क्या करवा रहे हो? यह मेडिकल हिस्ट्री नहीं हो सकती!’ इस पर उन्होंने गुस्से में दो-तीन मोटी गालियां दीं और कहा, ‘तुमको नहीं पता क्या होने वाला है।’ फिर हम लोग वहां लेट गए।”

इस फिल्म के अलावा, अमिताभ और ऋषि कपूर की जोड़ी ने नसीब, कभी कभी, कुली, और अजूबा जैसी हिट फिल्मों में भी साथ काम किया। उम्र बढ़ने के बावजूद, इन दोनों ने 102 नॉट आउट जैसी फिल्म में भी साथ काम किया। अमर अकबर एंथोनी में इन दोनों ने भाई-भाई का किरदार निभाया था, और नसीब में भी ऋषि कपूर अमिताभ के छोटे भाई बने थे। इन दोनों की जोड़ी का तालमेल बहुत अच्छा था और उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता प्राप्त की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles