सोमवार, मई 12, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

अनिल कपूर नहीं, ये थे ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद – उनकी आवाज़ से ही मिला था फिल्म का आइडिया, मेकर्स ने कर दी थी कास्टिंग भी तय।

1987 में रिलीज़ हुई मिस्टर इंडिया एक साइंस फिक्शन सुपरहीरो एक्शन फिल्म थी, जिसे अनिल कपूर के करियर का टर्निंग प्वॉइंट माना जाता है। शेखर कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी और अमरीश पुरी ने अहम भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अनिल कपूर इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। दरअसल, फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने वाले सलीम-जावेद ने इसकी कहानी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर तैयार की थी।

इस बात का खुलासा गीतकार जावेद अख्तर ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती ने अमिताभ को लीड रोल में लेने की योजना के साथ फिल्म पर काम शुरू कर दिया था। हालांकि, जब मुहूर्त शॉट के दिन अमिताभ बच्चन शूटिंग पर नहीं पहुंच पाए, तो उनकी रिकॉर्ड की गई आवाज़ को कैसेट पर बजाया गया। यहीं से जावेद अख्तर को ‘अदृश्य आदमी’ की कहानी का आइडिया आया। उन्होंने सोचा, “अगर ये आवाज़ इतनी प्रभावशाली और सफल है, तो हम एक ऐसा किरदार क्यों न बनाएं जो दिखाई न दे, और ज्यादातर समय बस अपनी आवाज़ से ही दर्शकों से जुड़ सके।”

हालांकि, बाद में सलीम-जावेद की जोड़ी टूट गई और जावेद अख्तर के पास मिस्टर इंडिया की स्क्रिप्ट रह गई। इस स्क्रिप्ट को प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने खरीदा और इसे अनिल कपूर व श्रीदेवी के साथ बनाने का फैसला किया। जावेद अख्तर ने यह भी बताया कि उस वक्त ऐसी अटकलें थीं कि सलीम-जावेद के अलगाव की वजह अमिताभ बच्चन थे, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को खारिज किया और बताया कि वे खुद यह निर्णय ले चुके थे कि वे सुपरस्टार के साथ अगले दस वर्षों तक काम नहीं करेंगे। इसके बाद वे 1989 में मैं आज़ाद हूं के लिए अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा जुड़े।

मिस्टर इंडिया की कहानी अरुण वर्मा नामक एक नेकदिल संगीतकार की है, जिसे अदृश्य होने की शक्ति मिलती है। वह इस शक्ति का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय अपराधी और अपने दुश्मन मोगैम्बो से लड़ने के लिए करता है। फिल्म में अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया मोगैम्बो का किरदार आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार खलनायकों में शुमार है। 2011 में निर्माता बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया 2 नाम से एक 3डी सीक्वल की घोषणा की थी, लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया और अब तक उस पर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles