भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर कई दिनों तक चले तनाव के बाद जब दोनों देशों ने संघर्ष विराम की घोषणा की, तो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “युद्धविराम के लिए भगवान का शुक्रिया।” हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी गई, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यूजर्स ने सलमान खान को जमकर ट्रोल किया और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए, खासकर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कोई टिप्पणी न करने को लेकर।
सोशल मीडिया पर कई तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा, “युद्धविराम तब तक चलता है, जब तक सलमान की फिल्म थिएटर में चलती है।” वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, “इन बॉलीवुड एक्टर्स – शाहरुख, सलमान, आमिर, रणबीर आदि – के पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट में बड़े प्रशंसक हैं। इनका आर्थिक हित खाड़ी देशों से जुड़ा है, और इन्हें पता है कि भारत में राष्ट्रवादी इनका कुछ नहीं बिगाड़ेंगे। इन्हें फर्क ही नहीं पड़ता।”
Spineless Salman khan who was silent during #OperationSindoor did a tweet on ceasefire and deleted the tweet .
Shame on you Bhoi..#Ceasefire #SalmanKhan #Bollywood pic.twitter.com/Vj06RKHUIO
— Sarcasticallyours 🇮🇳 (@_poonambanga) May 10, 2025
एक लंबे समय से सलमान के फैन रहे यूजर ने गुस्से में लिखा, “मैं 15 साल से उनका फैन था, लेकिन अब उनसे नफरत हो गई है। जब युद्ध हो रहा था, तब चुप थे, और जब शांति की बात आई तो पोस्ट किया – वो भी हटाने के लिए। यह कायरता है। देश से बढ़कर कुछ नहीं।”
एक और यूजर ने आरोप लगाया, “वह पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है क्योंकि वह वहां की लड़कियों का गुलाम है। उसकी कोशिश है कि वह उनकी नजरों में हीरो बने, भारतीयों की नहीं। असलियत देखो – देश को धोखा दे रहा है।”
The so called bhai…..being human and what not…..in the last 4 days, all he could care for was about the ceasefire….
He deleted the post but now we know what needs to be done to his movies …..#salmankhan #Ceasefire #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/FjKiexcxVb
— Beingmyself (@Fewwordstoshare) May 10, 2025
एक अन्य टिप्पणी में लिखा गया, “सलमान खान ने ‘युद्धविराम के लिए भगवान का शुक्रिया’ लिखा और फिर डिलीट कर दिया। जब देश दर्द में था, तब वह खामोश थे, और अब शांति पर फुसफुसा रहे हैं? घास में छुपा सांप हैं ये।”
गौरतलब है कि जैसे ही भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की सहमति बनी, कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे एक बार फिर तनाव गहरा गया।