Kapil Sharma Show:
बड़े पर्दे पर अपने मजेदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले चंकी पांडे की कॉमिक टाइमिंग और अंदाज़ रील लाइफ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि रियल लाइफ में भी वह उतने ही मजाकिया और खुशमिजाज हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे से जुड़े ऐसे कई दिलचस्प किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं। ऐसा ही एक वाकया जुड़ा है सलमान खान के साथ, जिसमें चंकी ने एक बिजनेस डील के तहत बिना सलमान को बताए उन्हें इस्तेमाल कर लिया। जब इस किस्से की सच्चाई सामने आई, तो खुद भाईजान भी दंग रह गए।
सलमान को कराई थी ‘फ्री शॉपिंग’
एक शो के सिलसिले में चंकी पांडे और सलमान खान साउथ अफ्रीका पहुंचे थे। चंकी पांडे उस इवेंट के स्पॉन्सर थे और उन्होंने सलमान को वहां के एक फेमस स्टोर में शॉपिंग के लिए ले जाकर कहा, “आज मैं तुम्हें शॉपिंग कराता हूं।” सलमान ने सोचा कि दोस्त उन्हें शॉपिंग करा रहा है, तो उन्होंने भी जींस और शर्ट चुन लीं। शॉपिंग के दौरान सलमान कुछ फैन्स से भी मिले और फोटो खिंचवाकर वापस होटल लौट गए। लेकिन इस शॉपिंग ट्रिप के पीछे की सच्चाई कुछ और ही थी।
View this post on Instagram
डील का खुलासा अक्षय ने किया
कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार के साथ पहुंचे चंकी पांडे के इस किस्से का खुलासा खुद अक्षय ने किया। अक्षय ने बताया कि चंकी पहले ही उस स्टोर से डील कर चुके थे, जिसमें तय हुआ था कि अगर वह सलमान को उस स्टोर में लाते हैं, तो उन्हें 20 हजार डॉलर मिलेंगे। चंकी ने सलमान को बिना कुछ बताए शॉपिंग करवा दी और अपना हिस्सा कमा लिया। जब सलमान को बाद में इस बात का पता चला, तो वह भी चौंक गए और खूब हंसी भी आई।