गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘आवारापन 2’ रिलीज डेट: इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 18 साल बाद सीक्वल का ऐलान, यह फिल्म इस दिन होगी रिलीज।

अगर आपको ‘जन्नत’, ‘आशिकी’, ‘राज’, ‘मर्डर’, ‘गैंगस्टर’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्में पसंद आई थीं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारपन’ का दूसरा पार्ट ‘आवारपन 2’ अब आ रहा है। यह ऐलान इमरान के बर्थडे पर किया गया है। 18 साल बाद फैंस को एक बार फिर दिल को छूने वाली फिल्म देखने को मिलेगी। इसमें इमरान हाशमी की वापसी तय है, लेकिन बाकी डिटेल्स की घोषणा अभी बाकी है।

इमरान हाशमी ने 24 मार्च, सोमवार को ट्वीट किया, जिसमें ‘आवारपन’ फिल्म की झलक दिखाई गई। कैप्शन में लिखा गया, “बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख…” और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया। फिल्म 3 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘आवारपन’ 2007 में रिलीज हुई थी और इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी महेश भट्ट की स्टोरी से शगुफ्ता रफीकी ने लिखी थी, और इसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। यह साउथ कोरियन फिल्म A Bittersweet Life की अनक्रेडिटेड रीमेक थी। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा भी थे। इमरान ने गैंगस्टर शिवम पंडित का रोल निभाया था।

इस फिल्म के गाने बहुत पॉपुलर हुए थे, जिन्हें मुस्तफा जहीद और प्रियम चक्रवर्ती ने कंपोज किया था। गानों में ‘तो फिर आओ’, ‘तेरा मेरा रिश्ता’, ‘माहिया’, और ‘मौला मौला’ जैसे हिट ट्रैक थे, जिनके रीमिक्स भी बने थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles