Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 5: वैलेंटाइन वीक 2025 में हिमेश रेशमिया की एक्शन पैरोडी ‘बैडएस रविकुमार’ और जुनैद खान व ख़ुशी कपूर की ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि, ‘बैडएस रविकुमार’ की ओपनिंग ‘लवयापा’ से बेहतर रही और इसका कुल कलेक्शन भी खुशी-जुनैद की फिल्म से ज्यादा था। लेकिन अब वीकडेज में ‘बैडएस रविकुमार’ की कमाई काफी घट चुकी है और यह मुश्किल से कुछ पैसा कमा रही है।
अब सवाल ये है कि हिमेश रेशमिया की फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन कितनी कमाई की।
‘बैडएस रविकुमार’ का पांचवे दिन का कलेक्शन
‘बैडएस रविकुमार’ 2014 में आई फिल्म ‘द एक्सपोज’ का स्पिन-ऑफ है। फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके डायलॉग्स और वन-लाइनर्स ने काफी चर्चा बटोरी थी, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म दर्शकों का दिल जीत लेगी। हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे आलोचकों से खराब समीक्षाएं मिलीं, बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही। लेकिन दूसरे दिन से ही इसकी कमाई में गिरावट आई और वीकडेज में तो फिल्म का प्रदर्शन बेहद कमजोर हो गया।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो:
- पहले दिन ‘बैडएस रविकुमार’ ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए।
- दूसरे दिन का कलेक्शन 2 करोड़ रुपये था।
- तीसरे दिन फिल्म ने 1.4 करोड़ की कमाई की।
- चौथे दिन 60 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ।
- पांचवे दिन फिल्म ने 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
अब ‘बैडएस रविकुमार’ की कुल पांच दिनों की कमाई 7.25 करोड़ रुपये हो गई है।
‘बैडएस रविकुमार’ के लिए बजट निकालना हुआ मुश्किल
‘बैडएस रविकुमार’ की कमाई में हर दिन गिरावट देखी जा रही है, और अब फिल्म के लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में, फिल्म का 20 करोड़ रुपये का बजट निकालना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हो रही है, जिसे लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। ऐसे में ‘बैडएस रविकुमार’ के लिए ‘छावा’ के सामने टिकना न केवल मुश्किल, बल्कि नामुमकिन सा लगता है।