शुक्रवार, मई 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“Ek Badnaam Aashram: आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल नहीं थे प्रकाश झा की पहली पसंद, बाबा निराला के लिए यह सुपरस्टार था फाइनल”

Bobby Deol was not the first choice for Aashram: आश्रम वेब सीरीज अब एक बदनाम आश्रम के नाम से जानी जा रही है। एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और एक बार फिर बाबा निराला और पम्मी के बीच की जंग देखने को मिल रही है। ना तो बाबा निराला सुधरे हैं और ना ही उनके साथी भोपा स्वामी। कुल मिलाकर बाबा का मकड़जाल फैलता ही जा रहा है। इस बार बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल (Bobby Deol) नजर आ रहे हैं और पम्मी का रोल अदिति पोहनकर ने किया है। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है।

क्या आप जानते हैं कि आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल पहली पसंद नहीं थे? तो फिर कौन था वह सुपरस्टार?

आश्रम के वेब सीरीज के रूप में सामने आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। आईएमडीबी के अनुसार, 2013 में प्रकाश झा अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म सत्संग बनाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हो पाई। फिर 2017 में इस पर काम फिर से शुरू हुआ और इस बार अजय देवगन और अमृता राव को साइन किया गया था। लेकिन बाद में प्रकाश झा ने किरदार में बदलाव करते हुए बॉबी देओल को साइन करने का फैसला किया, और इस तरह यह प्रोजेक्ट आश्रम वेब सीरीज के रूप में सामने आया।

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 27 फरवरी को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रहा है, और फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस सीजन के स्टारकास्ट में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles