जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने ओपनिंग डे पर अच्छा परफॉर्म किया था, जिससे कई उम्मीदें जगी थीं। फिल्म ने विक्की कौशल की ‘छावा’ के सामने भी 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी, लेकिन अब यह बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ती नजर आ रही है। पहले पांच दिनों में ‘द डिप्लोमैट’ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और तीसरे दिन के बाद इसकी कमाई तेजी से गिरने लगी, जो साढ़े चार करोड़ से सीधे एक करोड़ के आसपास आ गई। वहीं, ‘छावा’ जो 34 दिन से बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमा रही है, अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है, हालांकि इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है।
‘द डिप्लोमैट’ ने छठे दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे अब तक इसका कुल कारोबार 17.65 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है। वहीं, ‘छावा’ 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और अब तक 300% से अधिक का प्रॉफिट कमा चुकी है। 34वें दिन इसने 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 570.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 767.20 करोड़ रुपये का हो चुका है।