अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ अपने फर्स्ट मंडे टेस्ट में कमजोर पड़ी है। हालांकि, पहले वीकेंड में विक्की कौशल की ‘छावा’ की बंपर कमाई के बावजूद फिल्म ने करोड़ों का कारोबार किया था, लेकिन सोमवार आते ही इसका कलेक्शन घटकर लाखों में सिमट गया। यह कुछ हद तक अपेक्षित भी था, क्योंकि मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी यह लव ट्राएंगल फिल्म रिलीज से पहले माहौल बनाने में नाकाम रही। सोमवार को इसकी कमाई पहले दिन से करीब 66% घट गई है। अगर यह वीकडेज में अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई, तो बॉक्स ऑफिस के “बरमूडा ट्राएंगल” में पूरी तरह गायब हो सकती है।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का बजट 60 करोड़ रुपये है और चार दिनों में इसने देश में 4.82 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है। समस्या ये है कि एक ओर जहां यह ‘छावा’ की आंधी का सामना कर रही है, वहीं इस शुक्रवार को ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह की ‘क्रेजी’ और रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ रिलीज हो रही हैं। ये दोनों फिल्में कंटेंट के हिसाब से थियेटर में उतरेंगी, और यदि दर्शकों ने इन्हें पसंद किया तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जल्दी ही सिनेमाघरों से गायब हो सकती है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 के हिसाब से, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने सोमवार को 51 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया। रविवार को इसने 1.11 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.70 करोड़ रुपये, और ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सोमवार को थिएटर्स में अर्जुन कपूर की फिल्म के शोज में दर्शकों की संख्या काफी कम रही। रविवार को INDvsPAK मैच के बावजूद फिल्म के शोज में औसतन 15% से ज्यादा दर्शक थे, लेकिन सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 9% तक पहुंच गया। फिल्म के पास अभी भी मौका है कि वह गुरुवार तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए, अन्यथा शुक्रवार को नई रिलीज फिल्मों के कारण इसके शोज की संख्या में भारी कमी आ सकती है।