‘छावा’ बनी 700 करोड़ी फिल्म, टॉप-10 में शामिल, लेकिन सोमवार को गिरा कलेक्शन
विक्की कौशल स्टारर छावा अब वर्ल्डवाइड 700 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। सोमवार को इसने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट में आधिकारिक रूप से जगह बना ली। संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने चौथे सोमवार को भी करोड़ों का कारोबार किया, हालांकि 25वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, सोहम शाह की क्रेजी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं।
महाराष्ट्र में मजबूत पकड़, पुण्यतिथि पर बढ़ सकती है कमाई
लक्ष्मण उतकेर के निर्देशन में बनी छावा के लिए मंगलवार का दिन खास साबित हो सकता है, क्योंकि फिल्म महाराष्ट्र सर्किट में जबरदस्त कमाई कर रही है। 11 मार्च को संभाजी महाराज की पुण्यतिथि होने के कारण इसके कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है। वैसे भी यह फिल्म अपने 130-140 करोड़ के बजट को पार कर 275% से अधिक मुनाफा कमा चुकी है।
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 25)
SACNILK के अनुसार, छावा ने चौथे सोमवार को सभी भाषाओं को मिलाकर 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें से 4.50 करोड़ का योगदान हिंदी वर्जन से रहा, जबकि बाकी की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 526.05 करोड़ रुपये हो चुका है, जिससे इसने गदर 2 को पछाड़कर टॉप-10 में जगह बना ली। इस लिस्ट में 9वें स्थान पर पठान (543.09 करोड़) मौजूद है।
‘छावा’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन (डे 25)
विदेशी बाजार में छावा का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा है। 25 दिनों में इसने इंटरनेशनल मार्केट में करीब 86 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 714 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
क्या ‘छावा’ 600 करोड़ क्लब में पहुंचेगी?
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल छावा का लक्ष्य अब 600 करोड़ क्लब में शामिल होना है। अगर यह लक्ष्य पूरा होता है, तो यह स्त्री 2 (597.99 करोड़) को पछाड़कर टॉप-6 में जगह बना लेगी। हालांकि, नंबर-1 पोजिशन हासिल करना नामुमकिन है, क्योंकि इस स्थान पर पुष्पा 2: द रूल 1234.10 करोड़ रुपये के साथ विराजमान है।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 भारतीय फिल्में
- पुष्पा 2: द रूल – 1234.10 करोड़
- बाहुबली 2: द कन्क्लूजन – 1030.42 करोड़
- केजीएफ चैप्टर 2 – 859.70 करोड़
- आरआरआर – 782.20 करोड़
- कल्कि 2898 AD – 646.31 करोड़
- जवान – 640.25 करोड़
- स्त्री 2 – 597.99 करोड़
- एनिमल – 553.87 करोड़
- पठान – 543.09 करोड़
- छावा – 526.05 करोड़ (अब भी जारी)
‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का हाल बेहाल
इसी दौरान, छावा के शानदार प्रदर्शन के बीच क्रेजी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं।
‘क्रेजी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 11)
सोहम शाह की क्रेजी, जो एक बेहतरीन कहानी और अभिनय के लिए जानी जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही। फिल्म ने 11 दिनों में केवल 10.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि, वीकेंड पर इसमें उछाल देखने को मिला था, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई गिरकर मात्र 45 लाख रह गई।
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 11)
रीमा कागती की सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है, बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म ने 11 दिनों में सिर्फ 2.84 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें सोमवार को महज 9 लाख रुपये की कमाई हुई।