विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं, और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक नया रेकॉर्ड बना दिया है, जो आने वाली फिल्मों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। फिल्म ने अपनी कमाई से ‘संजू’, ‘दंगल’, ‘2.0’ और ‘बाहुबली’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति राजा सम्भाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसने देशभर में शानदार कमाई की है। फिलहाल, यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस की 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, और अब इसका अगला लक्ष्य ‘गदर 2’ के 525.7 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार करना है।
19वें दिन की कमाई में ‘छावा’ ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को भी पीछे छोड़ दिया, क्योंकि उस दिन ‘कल्कि’ ने केवल 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, ‘छावा’ ने 19वें दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक कुल 472 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म करीब 640 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई है, और विदेशों में इसने अब तक 78 करोड़ रुपये की कमाई की है।
दूसरी तरफ, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का कलेक्शन अब काफी कम हो चुका है, और इसने पांचवे दिन केवल 21 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं, गिरीश कोहली की फिल्म ‘क्रेजी’ ने पहले मंगलवार को करीब 40 लाख रुपये की कमाई की है और अब तक इसने 4.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘क्रेजी’ में सोहम शाह, निमिषा सजयन, टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला और उन्नति खुराना जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं।