बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Chhaava Box Office Collection Day 24: तेलुगू वर्जन के साथ बढ़ी ‘छावा’ की दहाड़, 24 दिनों में तोड़े ‘पठान’ और ‘गदर’ के रिकॉर्ड

‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा की दहाड़ 24 दिनों बाद भी कायम है। फिल्म को इस हफ्ते जबरदस्त रफ्तार तब मिली जब इसके तेलुगू वर्जन को रिलीज के 22 दिन बाद सिनेमाघरों में उतारा गया। जैसे ही तेलुगू वर्जन रिलीज हुआ, छावा ने शाहरुख खान की पठान के 24 दिनों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पछाड़ दिया, जिससे फैंस हैरान रह गए। हालांकि, विक्की कौशल के फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, छावा ने भारत में अब तक कुल 519.8 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसमें हिंदी वर्जन से 511.8 करोड़ और तेलुगू वर्जन से 8 करोड़ का योगदान रहा है। वहीं, पठान की 24 दिनों की भारतीय कमाई 508.1 करोड़ थी, जिसमें हिंदी से 490.35 करोड़, तेलुगू से 11.97 करोड़, और तमिल से 5.78 करोड़ की कमाई शामिल थी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो छावा ने 691 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, जो कि गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन के बराबर पहुंच चुका है।


अगर छावा के 24 दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो:

  • पहले दिन – 31 करोड़
  • दूसरे दिन – 37 करोड़
  • तीसरे दिन – 48.5 करोड़
  • चौथे दिन – 24 करोड़
  • पांचवें दिन – 25.25 करोड़
  • छठे दिन – 32 करोड़
  • सातवें दिन – 21.5 करोड़

पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया।

  • आठवें दिन – 23.5 करोड़
  • नौवें दिन – 44 करोड़
  • दसवें दिन – 40 करोड़
  • ग्यारहवें दिन – 18 करोड़
  • बारहवें दिन – 18.5 करोड़
  • तेरहवें दिन – 23 करोड़
  • चौदहवें दिन – 13.25 करोड़
  • पंद्रहवें दिन – 13 करोड़
  • सोलहवें दिन – 22 करोड़
  • सत्रहवें दिन – 24.25 करोड़
  • अठारहवें दिन – 7.75 करोड़
  • उन्नीसवें दिन – 5.4 करोड़
  • बीसवें दिन – 5.75 करोड़
  • इक्कीसवें दिन – 5.5 करोड़
  • बाईसवें दिन – 8.75 करोड़
  • तेईसवें दिन – 16.75 करोड़
  • चौबीसवें दिन – 10.75 करोड़

फिल्म की जबरदस्त सफलता से साफ है कि छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है और आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles