सलमान खान की फिल्म सिकंदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, और इसके गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं। अब फिल्म के दूसरे गाने बम बम भोले का टीजर जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह से होली स्पेशल है। टीजर में रंगों की मस्ती, धूमधड़ाका और जश्न में डूबे लोग नजर आ रहे हैं, वहीं सलमान खान अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ दमदार एंट्री लेते दिख रहे हैं। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस होली पर सलमान खान का यह गाना जबरदस्त धमाल मचाने वाला है।
बम बम भोले में दमदार रैप भी शामिल किया गया है, जिसे शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा और प्रस्तुत किया है। खास बात यह है कि इस गाने में द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के किड रैपर्स—भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी—भी नजर आएंगे, जो गाने में जबरदस्त एनर्जी और रॉ वाइब्स जोड़ते हैं। जैसे ही बीट्स गिरती हैं, सलमान खान अपने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री लेते हैं, और हर मूव में उनका दबंग स्वैग नजर आता है, जिससे यह होली ट्रैक और भी धमाकेदार बन जाता है।
View this post on Instagram
एनर्जी, रंगों और बेहतरीन म्यूजिक के इस शानदार मेल से बम बम भोले इस साल की सबसे बड़ी होली एंथम बनने के लिए तैयार है। गाने में जबरदस्त डांस सीक्वेंस, एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का धमाका देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। बम बम भोले कल रिलीज होने वाला है, तो म्यूजिक, धड़कते बीट्स और सलमान खान के जबरदस्त डांस मूव्स का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए!