‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 30 मार्च को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 38 दिनों बाद भी शानदार कमाई कर रही है और विक्की कौशल के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
38 दिन में ‘छावा’ की कुल कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘छावा’ ने 38वें दिन 4.34 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 583.35 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 780 करोड़ के पार हो चुका है। खास बात यह है कि 130 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।
5 हफ्तों में ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
- पहला हफ्ता: 219.25 करोड़
- दूसरा हफ्ता: 180.25 करोड़
- तीसरा हफ्ता: 84.05 करोड़
- चौथा हफ्ता: 55.95 करोड़ (हिंदी: 44.15 करोड़, तेलुगू: 11.8 करोड़)
- पांचवां हफ्ता: 33.35 करोड़
विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में
- ‘छावा’ – 583.35 करोड़ (भारत) / 780 करोड़ (वर्ल्डवाइड)
- ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ – 244.14 करोड़
- ‘राज़ी’ – 123.75 करोड़
- ‘सैम बहादुर’ – 93.95 करोड़
- ‘जरा हटके जरा बचके’ – 88.35 करोड़
‘सिकंदर’ की रिलीज से असर?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, और जल्द ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है। इसके अलावा, मोहनलाल की ‘एम्पुरान’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिससे ‘छावा’ के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि, फिलहाल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है और नए रिकॉर्ड बनाते हुए आगे बढ़ रही है।