बॉलीवुड में कई ऐसी प्रेम कहानियां रहीं जो मुकम्मल न हो सकीं, उनमें से एक थी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की कहानी। पांच साल तक चले इस रिश्ते में 2002 में सगाई तक की नौबत आ गई थी, लेकिन पारिवारिक मतभेदों के चलते यह रिश्ता टूट गया। हालांकि, आज भी दोनों की मोहब्बत के किस्से याद किए जाते हैं। हाल ही में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक और करिश्मा के बीच का गहरा प्यार झलकता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
करिश्मा और अभिषेक का थ्रोबैक वीडियो
इस वायरल वीडियो में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन एक फिल्मी पार्टी में नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ करीना कपूर और अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन भी मौजूद हैं। वीडियो में श्वेता बच्चन बड़े प्यार से करिश्मा को गले लगाती हैं, वहीं अभिषेक करिश्मा को मेहमानों से मिलवाते हुए उन पर नजरें टिकाए रखते हैं। उनकी आंखों में करिश्मा के लिए प्यार साफ झलक रहा है, जिसे देख फैंस भी इस भूले-बिसरे रिश्ते को याद करने लगे हैं।
View this post on Instagram
क्यों टूटा अभिषेक-करिश्मा का रिश्ता?
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता का रिश्ता 1997 में कपूर परिवार की बेटी रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा से तय हुआ था। इसी वजह से बच्चन और कपूर परिवार के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अभिषेक-करिश्मा की मुलाकातें भी होने लगीं। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर उनकी सगाई की घोषणा कर दी। हालांकि, करिश्मा की मां बबीता को अभिषेक का संघर्षशील करियर खलने लगा। उन्हें चिंता थी कि अगर अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं हुए तो करिश्मा के भविष्य पर इसका असर पड़ेगा। यही कारण था कि दोनों परिवारों के बीच दरारें आ गईं और उनका रिश्ता टूट गया।