बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

जब सलमान खान ने कैटरीना कैफ का उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने कह दी ऐसी बात, जो बाद में सच साबित हुई

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन कैटरीना की खास इच्छा थी कि वे सलमान की एक खास फिल्म में जरूर काम करें। हालांकि, खुद सलमान को लगा कि वे उस फिल्म में एक्टिंग नहीं कर पाएंगे। इस पर मजाक में उन्होंने कैटरीना को हीरोइन की बजाय मां का रोल करने का ऑफर दे दिया। जिस शो में यह मजेदार बातचीत हुई, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उस वक्त कैटरीना ने जो जवाब दिया था, वह आज सच हो चुका है।

कैटरीना कैफ की ख्वाहिश

कैटरीना, सलमान खान और नील नितिन मुकेश एक शो में साथ नजर आए थे, जिसे संभवतः दस का दम का एपिसोड बताया जा रहा है। इस क्लिप को एक इंस्टाग्राम अकाउंट जिया जिया ने शेयर किया है। शो में नील नितिन मुकेश, कैटरीना से पूछते हैं कि सलमान खान की कौन-सी फिल्म में वे हीरोइन का रोल निभाना चाहेंगी। ऑडियंस में से किसी ने एक फिल्म का नाम लिया, जिस पर कैटरीना ने सहमति जताते हुए कहा कि वे खामोशी मूवी करना चाहेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JIYA (@jiya_jiya656)


सलमान का मजेदार कमेंट

कैटरीना के इस जवाब पर सलमान खान ने मजाक में कहा कि वे साइन लैंग्वेज वाली फिल्म कर लेंगी, जिस पर कैटरीना ने हंसते हुए हामी भर दी। इसके बाद नील नितिन मुकेश ने सलमान से पूछा कि वे कैटरीना के साथ कौन-सी फिल्म करना चाहेंगे, तो सलमान ने साफ जवाब दिया— कोई भी नहीं! इस पर कैटरीना ने कहा, यह सवाल पांच साल बाद पूछना। उनके इस जवाब पर सलमान तुरंत मजाकिया अंदाज में बोले, पांच साल बाद तुम्हें मेरी मां का रोल करना पड़ेगा, इसके लिए तैयार हो? इस बात पर सभी जोर-जोर से हंसने लगे।

गौरतलब है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं, कैटरीना ने बैंग बैंग, धूम 3, जब तक है जान और फैंटम जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस देकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में अपनी जगह बनाई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles