मलयालम सिनेमा के चमकते सितारे नस्लेन (Naslen) ने महज 24 साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया है, जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के लिए भी एक सपना होता है। साल 2024 में उनकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म प्रेमलु ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। मात्र 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 136 करोड़ रुपये की कमाई कर ली और नस्लेन को रातोंरात दर्शकों का फेवरेट बना दिया।
अब 2025 में भी नस्लेन ने एक और ब्लॉकबस्टर दी है — अलाप्पुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana)। इस स्पोर्ट्स-कॉमेडी फिल्म ने 10 अप्रैल को रिलीज के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 23.73 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया और 12वें दिन 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक लगभग 52 करोड़ कमा चुकी है और इसका बॉक्स ऑफिस सफर अभी भी जारी है। फिल्म में नस्लेन ने जोजो जॉनसन नाम का अहम किरदार निभाया है।
यह फिल्म मलयालम सिनेमा की 2025 की चौथी ऐसी फिल्म बनी है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। अलाप्पुझा जिमखाना के निर्देशक हैं खालिद रहमान, और इसका तेलुगु डब वर्जन 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। नस्लेन की फिटनेस, समर्पण और एक्टिंग स्किल्स ने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को प्रभावित किया है। जून 2025 से उनकी सुपरहिट फिल्म प्रेमलु के सीक्वल की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।
दिलचस्प बात ये है कि नस्लेन का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। उन्होंने एक्टिंग के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और अब वे साबित कर चुके हैं कि असली टैलेंट किसी भी बैकग्राउंड का मोहताज नहीं होता।