शनिवार, अगस्त 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

जब शूट पर 4 घंटे देर से पहुंचे हनी सिंह, अजय देवगन का फूटा गुस्सा – होते-होते बची मारपीट!

हनी सिंह इन दिनों अपनी एल्बम “ग्लोरी” के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त कमबैक कर चुके हैं। उनके पुराने ब्लूटूथ एरा हिट्स से लेकर लेटेस्ट ट्रैक्स तक, लोग जमकर वाइब कर रहे हैं। इंडिपेंडेंट म्यूजिक के साथ-साथ हनी सिंह बॉलीवुड में भी नए गानों के साथ धूम मचा रहे हैं। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 के लिए उनका नया गाना “मनी मनी” हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इस गाने के लॉन्च इवेंट में हनी सिंह ने अजय देवगन के साथ अपने पुराने कोलैब का एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले सिंघम रिटर्न्स के लिए ‘आता माझी सटकली’ गाने की शूटिंग के दौरान वे सेट पर चार घंटे लेट पहुंचे थे। हनी ने हंसते हुए कहा, “मुझे लगा उस दिन मेरी पिटाई हो जाएगी! लेकिन अजय सर ने बहुत प्यार से मुलाकात की और उस दिन से मैं उनका और बड़ा फैन बन गया।” हनी ने यह भी जोड़ा कि रेड 2 के सेट पर वे समय पर पहुंचे और अब वे पहले से ज्यादा प्रोफेशनल हो गए हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी काफी गलतियां सुधारी हैं। अजय सर से बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर ये कि इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने के लिए अनुशासन कितना जरूरी है।”

“मनी मनी” एक धमाकेदार पार्टी सॉन्ग है जिसमें हनी सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles