शनिवार, अगस्त 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

चंकी पांडे के भतीजे अहान का डेब्यू, लोगों का सवाल – फिल्में दर्शकों के लिए या परिवार के लिए?

बॉलीवुड में इन दिनों नए चेहरों की एंट्री लगातार हो रही है। बीते दो सालों में सुहाना खान, खुशी कपूर, अमान देवगन और जुनैद खान जैसे कई स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। हालांकि, इनकी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जहां इनकी एक्टिंग को लेकर नेटीजन्स ने जमकर आलोचना की। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है—अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे हैं।

अहान फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, जिसे YRF प्रोड्यूस कर रहा है और डायरेक्शन की कमान संभाली है मोहित सूरी ने, जिन्होंने आशिकी 2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में दी हैं। सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कई यूजर्स ने बॉलीवुड में बढ़ते नेपोटिज्म पर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “कभी आउटसाइडर्स को भी मौका दे दिया करो।” वहीं, एक अन्य ने पूछा, “क्या आप लोग फिल्में दर्शकों के लिए बना रहे हैं या सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए?”

हालांकि, कुछ दर्शकों ने अहान की एंट्री का स्वागत भी किया। एक यूजर ने लिखा, “उम्मीद है ये लड़का कुछ नया लाएगा।” अब देखना ये है कि अहान अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत पाएंगे या फिर वो भी बॉलीवुड के नाकाम स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles