बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

होली पर बदला Sapna Choudhary का अंदाज, ना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ ना ‘चटक मटक’, श्रेया घोषाल संग मचाया नया धमाल!

Sapna Choudhary Holi Song: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने हर अंदाज से फैंस को दीवाना बना लेती हैं। उनके म्यूजिक वीडियो लगातार रिलीज होते रहते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। हर त्योहार पर सपना का एक नया गाना जरूर आता है, और इस बार होली 2025 के मौके पर भी उनका खास गाना रिलीज हो गया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह गाना न तो ‘चटक मटक’ जैसा है और न ही ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ जैसा। इसकी सादगी, म्यूजिक और बोल बेहद शानदार हैं। इस गाने का नाम ‘छोरा परदेसी’ है, जिसे बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।

हाल ही में रिलीज हुए इस गाने में सपना चौधरी रंगों से खेलती और जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स को देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। गाने को सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। सपना का यह गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक फैन ने कमेंट किया, “सपना मैम की बात ही अलग है!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “सपना चौधरी की परफॉर्मेंस और श्रेया घोषाल की आवाज—सोच से परे!” एक अन्य यूजर ने कहा, “श्रेया घोषाल भगवान का तोहफा हैं!”

बता दें कि कुछ दिनों पहले सपना का हरियाणवी गाना ‘देवरानी जेठानी’ भी रिलीज हुआ था, जिसे मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं। सपना के गानों की खासियत यह है कि रिलीज होते ही वे वायरल हो जाते हैं, और उन पर ढेरों रील्स भी बनाई जाती हैं, जिससे वे हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles