दीपिका पादुकोण की पेरिस से ग्लैमरस तस्वीरें, रणवीर सिंह का मजेदार कमेंट हुआ वायरल!
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद अब पूरी तरह से काम पर लौट आई हैं। वे लगातार इवेंट्स और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में व्यस्त नजर आ रही हैं। हाल ही में, उन्होंने पेरिस में एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। हमेशा की तरह, उनके स्टाइल और ग्लैमर ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के मजेदार कमेंट ने।
पेरिस में दीपिका का विंटेज चार्म
10 मार्च 2025 को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह पेरिस के एफिल टॉवर के बैकग्राउंड में एक छत पर खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने शॉर्ट-रिब्ड कोट ड्रेस को ब्लैक स्टॉकिंग्स और मैचिंग हाई हील्स के साथ पेयर किया। उनके लुक को ब्लैक लेदर ग्लव्स, स्टाइलिश हैट, डायमंड-स्टडेड ईयर कफ और बोल्ड रेड लिप्स ने और भी ग्लैमरस बना दिया।
View this post on Instagram
रणवीर सिंह का मजेदार कमेंट
दीपिका की इन ग्लैमरस तस्वीरों पर रणवीर सिंह खुद को रोक नहीं पाए और मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “भगवान मुझ पर दया करें,” साथ ही उन्होंने पिघलते हुए चेहरे का इमोजी भी जोड़ा। उनके इस कमेंट के बाद फैन्स भी जमकर रिएक्ट करने लगे। एक फैन ने लिखा, “@ranveersingh मुझ पर भी!” तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “हम पर भी!” सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी सहित कई लोगों ने दीपिका के इस लुक की जमकर तारीफ की।
दीपिका की यह पोस्ट न सिर्फ उनके शानदार फैशन सेंस को दिखाती है, बल्कि रणवीर और उनके बीच की प्यारी केमिस्ट्री को भी उजागर करती है।