बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

दीया मिर्जा का ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ के मेकर्स पर तंज, भोजपुरी डायलॉग्स पर जताई थी आपत्ति, मिला करारा जवाब

दीया मिर्जा ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ के सेट पर झेली चुनौतियां, मेकर्स ने सवाल करने पर किया चुप

दीया मिर्जा 24 साल से बॉलीवुड का हिस्सा हैं। मिस इंडिया एशिया पेसिफिक और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का ताज जीतने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्हें आज भी ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी फिल्म के लिए याद किया जाता है। अपने करियर में कई यादगार फिल्में करने के बावजूद दीया को इंडस्ट्री में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। ऐसी ही एक चुनौती उन्हें सलमान खान स्टारर फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ के सेट पर झेलनी पड़ी, जहां मेकर्स ने उन्हें सवाल करने पर चुप करा दिया था।

एक इंटरव्यू में दीया ने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में करियर शुरू किया, तब इंडस्ट्री में महिलाओं के प्रति सम्मान की कमी थी। उन्होंने कहा कि शूटिंग से पहले ज्यादातर चीजें मेल को-स्टार की डेट्स और लोकेशन की उपलब्धता के आधार पर तय होती थीं। उस दौर में एक्ट्रेसेस को स्क्रिप्ट की पूरी जानकारी भी नहीं दी जाती थी, जिससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ता था।

दीया ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म में बड़े नाम और टॉप टीम थी, लेकिन फिर भी फीमेल कैरेक्टर को महत्व नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया गया, लेकिन स्क्रिप्ट तैयार ही नहीं थी। शूटिंग के दौरान कोई वर्कशॉप या स्क्रिप्ट रीडिंग नहीं हुई। उनका किरदार राजस्थानी था, लेकिन उन्हें भोजपुरी में डायलॉग दिए गए। उन्हें उनके सीन्स और डायलॉग्स शूट से कुछ मिनट पहले ही दिए जाते थे, और कॉस्ट्यूम भी ऐन मौके पर सिलकर आते थे।

जब दीया ने इन अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाए, तो उन्हें चुप करा दिया गया। उन्होंने बताया, “मुझसे कहा गया कि मैं बहुत सवाल पूछ रही हूं और ऐसा नहीं करना चाहिए। बस जो कहा जा रहा है, वही करो।” दीया ने कहा कि यह सबसे ज्यादा निराशाजनक था कि महिला कलाकारों की स्पेस और उनके सवालों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने महसूस किया कि अगर उन्हें सही जानकारी मिलती, तो वह अपने किरदार को और बेहतर तरीके से निभा सकती थीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles