बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

25 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे इमरान हाशमी और सैफ अली खान, जानें कब और कैसे होगा ये टकराव!

सैफ अली खान बनाम इमरान हाशमी: 25 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर जबरदस्त टक्कर!

चोरी-डकैती पर बनी फिल्मों का क्रेज हमेशा से रहा है, और अब वॉर और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सिद्धार्थ आनंद की मारफ्लिक्स पिक्चर्स नेटफ्लिक्स पर ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ लेकर आ रही है। यह रोमांचक फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर सफर पर ले जाने का वादा करती है। कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के बीच दमदार टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है और अब जब अप्रैल में यह धमाका होने जा रहा है, तो सिनेप्रेमियों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।

दिलचस्प बात यह है कि जहां नेटफ्लिक्स पर ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को दस्तक देगी, वहीं इसी दिन सिनेमाघरों में इमरान हाशमी की ग्राउंड ज़ीरो भी रिलीज़ हो रही है। एक तरफ सैफ अली खान एक शातिर कॉन मैन की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं जयदीप अहलावत एक खतरनाक माफिया बॉस के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं। शानदार लोकेशंस – बुडापेस्ट, इस्तांबुल और मुंबई – में फिल्माई गई इस कहानी में हाई-ऑक्टेन एक्शन, सस्पेंस और कई चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

निर्माताओं की राय:
सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद ने कहा, ‘ज्वेल थीफ के जरिए हम बड़े पर्दे के रोमांच को नेटफ्लिक्स पर लाना चाहते थे। सैफ और जयदीप की जोड़ी ने शानदार काम किया है। 18 साल बाद सैफ के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा।’

सैफ अली खान का अनुभव:
उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ के साथ काम करना हमेशा घर लौटने जैसा लगता है। वह एक्शन, स्टाइल और कहानी को बेहतरीन तरीके से मिलाने में माहिर हैं। ज्वेल थीफ के जरिए हमने हर हद पार की है, और जयदीप अहलावत के साथ काम करके बहुत मजा आया।’

जयदीप अहलावत ने भी शेयर की अपनी राय:
‘इस फिल्म ने मुझे एक नए सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनने का मौका दिया। हाइस्ट फिल्में हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं, और जब सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद जैसे टैलेंटेड लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, तो यह और भी खास हो गया। सेट पर हमने खूब मस्ती की!’

इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा – *इमरान हाशमी की थ्रिलर ग्राउंड ज़ीरो या सैफ अली खान की नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार एंट्री ज्वेल थीफ? 25 अप्रैल को यह देखना दिलचस्प होगा!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles