ईशा गुप्ता ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ।’ एक्ट्रेस ने प्रयागराज जाने के बारे में एक वीडियो में बताया कि वह वहां एक्ट्रेस के रूप में नहीं, एक सनातनी बनकर पहुंची हैं। ईशा का कहना है कि सनातन में उनकी गहरी आस्था है। बता दें कि अभिनेत्री को देखने के लिए घाट पर उनके प्रशंसकों की भीड़ एकत्रित हो गई थी।
ई
यूजर्स ने किया एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्ट
आश्रम फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का महाकुंभ पहुंचना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। वहीं, कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक ने लिखा, बॉबी देओल की याद आ गई। दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, जपनाम। तीसरे यूजर्स ने लिखा, ये ठीक किया तुमने अब सारे पाप साफ हो गए हैं। एक अन्य ने कहा, कुंभ को भी फैशन बना दिया। वहीं, एक यूजर ने आश्रम के डायलॉग को कॉपी करते हुए कहा, गुरुजी को जपनाम कहो। इसके अलावा भी ज्यादातर यूजर्स इस तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
आश्रम में ईशा के बोल्ड लुक ने किया था हैरान
बॉबी देओल की आश्रम सीरीज के दूसरे सीजन में ईशा गुप्ता ने बोल्ड सीन दिए थे। इसमें उनके अंदाज को देखकर फैंस भी हैरान हो गए थे। वेब सीरीज में इंटीमेट सीन देकर उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को हिलाने का काम किया था।