‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर दमदार एक्शन के साथ फिल्म ‘जाट’ में लौट आए हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज से पहले मुंबई में ‘जाट’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें कास्ट और क्रू के साथ-साथ सनी देओल के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी शामिल हुए।
स्क्रीनिंग के दौरान धर्मेंद्र ने रेड कार्पेट पर ढोल की ताल पर जोरदार डांस कर सभी का दिल जीत लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रिंटेड ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और टोपी पहने धर्मेंद्र बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ओल्ड इज गोल्ड!”
View this post on Instagram
वहीं, एक अन्य वीडियो में सनी देओल को अपने को-स्टार्स के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर इवेंट वेन्यू में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। ग्रे सूट में सनी देओल बेहद हैंडसम लग रहे थे और उनका स्टाइल फैंस को खूब पसंद आया।
बात करें फिल्म की तो ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जबकि इसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और रविशंकर के साथ-साथ पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।