Jaat Review In Hindi: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म जाट आखिरकार 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा ने दमदार किरदार निभाए हैं।
फिल्म की शुरुआत होती है रणदीप हुड्डा के पावरफुल एक्शन सीन से, जो ‘रणतुंगा’ नाम के खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं। शुरुआत से ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों को बांधे रखता है। राम्या प्रेसिडेंट की भूमिका में हैं, जबकि जगपति बाबू सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी आंध्रप्रदेश के एक गांव ‘मोटूपल्ली’ की है, जहां रणतुंगा का खौफ छाया हुआ है। इस खौफ के खिलाफ आवाज उठाती है पुलिस अफसर बनी सैयामी खेर। रेजिना कैसंड्रा रणतुंगा की पत्नी के रूप में एक मजबूत निगेटिव रोल में नजर आती हैं, जिनके और सैयामी के बीच के सीन काफी प्रभावशाली हैं।
डायरेक्टर गोपीचंद की पकड़ पहले सीन से ही साफ नजर आती है। फिल्म पूरी तरह से मास मसाला एंटरटेनर है। सनी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त है और उनका एक्शन सीन्स देखकर फैंस झूम उठेंगे। उनकी एंट्री एक धमाकेदार एक्शन सीन से होती है और फिर वही क्लासिक डायलॉग स्टाइल – “जब मैं मारना शुरू करता हूं ना, तो गिनता नहीं और सुनता नहीं!” एक सीन में सनी एक हाथ से जीप रोकते नजर आते हैं, जो उनकी स्टाइल का परफेक्ट उदाहरण है।
फिल्म का इंटरवल के बाद फ्लैशबैक हिस्से आते हैं लेकिन एक्शन का सिलसिला नहीं रुकता। जाट और साउथ डायरेक्शन का ये मेल एक पावरफुल एक्सपीरियंस देता है। विनीत कुमार सिंह की परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है। फिल्म में इतने कटे हुए सिर देखने को मिलते हैं कि शायद पहले किसी फिल्म में नहीं मिले होंगे।
कुल मिलाकर जाट एक फुल ऑन एक्शन पैक्ड एंटरटेनर है, जिसमें सनी देओल का स्वैग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस वन मैन शो बनाती है।
रेटिंग: ⭐⭐⭐ (3 स्टार)
डायरेक्टर: गोपीचंद मलिनेनी
कास्ट: सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसंड्रा