गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

एक्सक्लूसिव: रियल लाइफ में कैसे हैं संजय दत्त? ‘द भूतनी’ एक्टर नवनीत मलिक ने खोले राज, बोले- लगता था डराएंगे, लेकिन…

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो अब 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसकी रिलीज डेट 18 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन वीएफएक्स पर चल रहे काम की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इस फिल्म में संजय दत्त के यंग वर्जन का किरदार नवनीत मलिक निभा रहे हैं। हाल ही में नवनीत ने NDTV से खास बातचीत में फिल्म की टीम और अपने अनुभव को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं।

जब नवनीत से पूछा गया कि संजय दत्त के यंग रोल के बारे में क्या कहेंगे, तो उन्होंने बताया, “इस किरदार की जानकारी तो पहले से ही सामने आ चुकी है। इस रोल के लिए संजय सर की रियल लाइफ से ही कई कैरेक्टर्स लिए गए हैं। फिलहाल इससे ज्यादा कुछ बताना मुमकिन नहीं है। जब फिल्म रिलीज होगी तब सब कुछ सामने आ जाएगा।”

संजय दत्त रियल और रील लाइफ में कैसे हैं, इस सवाल पर नवनीत बोले, “वो बेहद स्वीट इंसान हैं। जैसा हम सोचते हैं कि वो डरा देंगे या बहुत सीरियस होंगे, वैसा बिल्कुल नहीं है। सेट पर बहुत शांत रहते हैं, प्रोफेशनल तरीके से अपना काम करते हैं और सीन खत्म होते ही एक कोने में जाकर आराम से बैठ जाते हैं। उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि वो इतने बड़े सुपरस्टार हैं। उनके साथ काम करके बहुत कंफर्टेबल फील होता है।”

मौनी रॉय के साथ काम का अनुभव शेयर करते हुए नवनीत ने कहा, “मौनी एक बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। शुरुआत में लगा था कि थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमारा रिश्ता वहां दोस्ती जैसा बन गया। वो बहुत ही जॉली और कंफर्टेबल इंसान हैं, अपने आसपास के लोगों को भी सहज महसूस कराती हैं।”

जब नवनीत से पूछा गया कि टीवी और ओटीटी में पहचान बनाने के बाद अब फिल्मों में ही करियर बनाएंगे?, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं हमेशा से फिल्मों में ही काम कर रहा हूं। टीवी बस एक एक्सपीरियंस के तौर पर किया था, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला और लोगों का प्यार भी मिला। अब मेरा फोकस पूरी तरह से फिल्मों और वेब सीरीज पर है।”

अपने सफर के बारे में बात करते हुए नवनीत ने बताया, “मैं रोहतक से दिल्ली नौकरी के लिए गया था। काम के साथ-साथ ऑडिशन भी देता था, लेकिन सेलेक्शन नहीं होता था। उस वक्त बहुत सारी मुश्किलें थीं, लेकिन कभी स्ट्रगल जैसा महसूस नहीं किया। एक साल तक तो जहां भी ऑडिशन की खबर मिलती, वहीं पहुंच जाता था। एक बार दिल्ली में रिजेक्ट हुआ था, लेकिन वही ऑडिशन कोलकाता में दिया और वहां सेलेक्ट हो गया। वहीं से मुंबई पहुंचा, जहां से मॉडलिंग शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया।”

अगर चाहो तो इसे किसी आर्टिकल या ब्लॉग के लिए और ज्यादा पोलिश कर सकता हूं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles