विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में करीब 630 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जहां फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय की सराहना हो रही है, वहीं अब एक और किरदार ने लाइमलाइट में जगह बनाई है। वह किरदार है सम्भाजी महाराज के बचपन का, जिसे निभाने वाले चाइल्ड एक्टर की लोग सलमान खान से तुलना कर रहे हैं।
‘छावा’ में विक्की कौशल के बचपन का रोल निभाने वाले चाइल्ड एक्टर का नाम ध्वज गौड़ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद को एक्टर और मॉडल बताया है। इनके पिता का नाम जिगर गौड़ और मां का नाम सेजल गौड़ है। इनका इंस्टाग्राम अकाउंट 1400 से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ फिल्म से जुड़ी क्लिप्स और फोटोज शेयर करता है।
Daya Kuchh Toh Gadbad Hai 😊 pic.twitter.com/eqqp98Wkng
— 𝐒𝐡𝐨𝐚𝐢𝐛 𝐀𝐧𝐬𝐚𝐫𝐢 (@Soeab_Ansari) March 3, 2025
View this post on Instagram
इंटरनेट पर ध्वज गौड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी तुलना सलमान खान से की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो बिल्कुल सल्लू भाई की तरह लग रहा है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये बड़ा होकर सलमान खान जैसा दिखेगा।’ एक और ने लिखा, ‘इनकी आंखें तो बिल्कुल सलमान खान जैसी हैं।’
‘छावा’ से पहले ध्वज ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है और अभिनय की शुरुआत की है। उनका इंस्टा हैंडल उनके माता-पिता ही मैनेज करते हैं। फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करने का अवसर मिलने पर वह आभारी हैं। हालांकि फिल्म में उनकी पहचान उतनी नहीं बन पाई थी, लेकिन अब सलमान खान के साथ उनकी तुलना करने वाले कोलाज वायरल हो रहे हैं, जिससे वह अब खूब चर्चा में हैं।