गोल्ड स्मगलिंग केस में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
एक्ट्रेस ने एक बार फिर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर मारपीट करने और भूखा रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। वहीं, उनके बिजनेसमैन पति जतिन हुक्केरी ने कोर्ट में गिरफ्तारी से छूट की मांग करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। जतिन ने बताया कि उनकी और रान्या की शादी नाम मात्र की थी, क्योंकि शादी के अगले ही महीने से दोनों अलग रह रहे थे।
कोर्ट ने जतिन हुक्केरी को दी अस्थायी राहत
कर्नाटक हाई कोर्ट ने जतिन हुक्केरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए अगले आदेश तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। उनके वकील प्रभुलिंग नवदगी ने कोर्ट में दलील दी कि जतिन ने नवंबर में रान्या से शादी की थी, लेकिन दिसंबर से ही दोनों अलग रह रहे हैं। कोर्ट में 24 मार्च को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी, जहां DRI अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा।
परिवार से कट गई थीं रान्या, पिता ने किया किनारा
रान्या राव के पिता और आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनकी बेटी ने शादी के बाद से परिवार से दूरी बना ली थी। कर्नाटक राज्य पुलिस में अहम पद पर तैनात रामचंद्र राव ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के तुरंत बाद यह कहते हुए संबंध तोड़ लिए थे कि उनका रान्या से कोई नाता नहीं है।
जमानत के लिए कोर्ट का रुख, लेकिन नए आरोपों से बढ़ीं मुश्किलें
रान्या ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए नई अर्जी दाखिल की है, हालांकि इससे पहले निचली अदालत उनकी याचिका खारिज कर चुकी थी। इस बीच, उन्होंने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को चिट्ठी लिखकर खुद को निर्दोष बताया है।
DRI अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
अपनी चिट्ठी में रान्या ने लिखा, “मुझसे जबरदस्ती खाली पन्नों पर दस्तखत करवाए गए। जब मैंने इनकार किया, तो मुझे 10-15 थप्पड़ मारे गए। फिर 50-60 टाइप किए गए पेज और 40 खाली पन्नों पर दबाव डालकर साइन करवाया गया।”
DGP रामचंद्र राव को भेजा गया छुट्टी पर
इस पूरे विवाद के बीच, रान्या के सौतेले पिता DGP रामचंद्र राव को शनिवार को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया। हालांकि, उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। फिलहाल, रान्या 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।