गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“धर्मेंद्र के पास पैसे नहीं होते थे, तो मनोज कुमार यूं कराते थे शॉपिंग, सनी देओल ने शेयर किया पापा की दोस्ती का किस्सा”

बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र और दिवंगत लीजेंड्री स्टार मनोज कुमार के करीबी रिश्ते के बारे में बात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “वे दोनों इंडस्ट्री में एक साथ थे। वे हमेशा हमारे लिए पिता समान रहे हैं और बचपन से ही मैंने उन्हें अपने पिता के साथ देखा है। मेरे पिता का उनसे बहुत अच्छा जुड़ाव था। मैं बस इतना कहूंगा कि उनकी फिल्मों ने भारत के बारे में बहुत कुछ कहा और वे हमेशा दिल छूने वाली होती थीं। उन्हीं से देशभक्ति का सिलसिला शुरू हुआ।”

सनी ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि कैसे उनके पिता ने दिल्ली आने से पहले मनोज कुमार के साथ अपने संघर्षमय दिनों की कहानी साझा की थी। “पिताजी मुझे बता रहे थे कि जब वे शुरुआती दिनों में मनोज जी के साथ थे, तो वे बहुत संघर्ष कर रहे थे और उनकी जेब में पैसे नहीं होते थे।” सनी, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और फिल्म ‘जाट’ की टीम के साथ दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए थे। सनी ने आगे कहा, “जब मनोज जी के पास थोड़े पैसे होते थे और वे कपड़े खरीदने जाते थे, तो वे मेरे पिताजी से पूछते थे, ‘आ लेले धरम, तू वी लेले दो कमीजान।’ उनके बीच बहुत खूबसूरत रिश्ता था, और मुझे लगता है कि वह समय बहुत अच्छा था, वो जमाना अब वापस नहीं आ सकता।”


धर्मेंद्र ने शनिवार (5 अप्रैल) को मनोज कुमार के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। इस थ्रोबैक तस्वीर में दोनों सितारे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “मनोज, मेरे यार, तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।” मनोज कुमार के निधन की खबर सुनने के बाद धर्मेंद्र उनके घर भी गए थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles