बॉलीवुड के एक्स कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के फैंस आज भी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें जब वी मेट सबसे बड़ी हिट रही। शाहिद और करीना के अफेयर के चर्चे बी-टाउन में खूब सुर्खियों में रहे थे, लेकिन किस्मत ने दोनों को अलग राहों पर चला दिया। हालांकि, फैंस आज भी उन्हें साथ देखने के लिए उत्साहित रहते हैं, और ऐसा ही नजारा हाल ही में IIFA 2025 में देखने को मिला। जयपुर में आयोजित 25वें IIFA अवॉर्ड्स में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को सालों बाद एक-दूसरे से मिलते और बात करते देखा गया, जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।
शाहिद-करीना की मुलाकात बनी चर्चा का विषय
आईफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में शाहिद और करीना के साथ करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और बॉबी देओल भी नजर आए। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला मोमेंट रहा शाहिद और करीना की बातचीत। यह नजारा फैंस के लिए किसी खास मौके से कम नहीं था, क्योंकि ब्रेकअप और शादी के बाद दोनों को शायद पहली बार एक-दूसरे से बात करते देखा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
शाहिद-करीना को साथ देख फैंस हुए हैरान
इस वायरल वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आने लगे। एक फैन ने लिखा, “ओह माय गॉड! शाहिद और करीना एक साथ और वो भी बात करते हुए!” वहीं, एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “जहां करण जौहर खड़े होते हैं, वहां ऐसे कारनामे होना लाजमी है!” एक अन्य फैन ने लिखा, “सब चुप हैं, लेकिन ये दोनों बातें कर रहे हैं, ये देखकर दिल खुश हो गया।”
&nbs
View this post on Instagram
p;
सैफ अली खान पर हमले पर शाहिद का बयान
गौरतलब है कि 16 जनवरी को करीना के पति सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था। इस घटना पर शाहिद ने भी प्रतिक्रिया दी थी। अपनी फिल्म वेदा के प्रमोशन के दौरान जब एक रिपोर्टर ने इस बारे में सवाल किया, तो शाहिद ने स्पष्ट रूप से कहा, “अगर आप मुझसे सीधे-सीधे सवाल पूछते, तो भी मैं जवाब देता। यह सिर्फ सैफ के लिए नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खतरे की घंटी है।”
शाहिद और करीना की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और फैंस इसे देखकर बेहद एक्साइटेड हैं।