सलमान खान (Salman Khan) ने मंगलवार (11 मार्च) को अपनी फिल्म सिकंदर के दूसरे गाने बम बम भोले को रिलीज किया। यह एक होली सॉन्ग है, लेकिन इसके टीजर से जो उम्मीदें जगी थीं, गाने की रिलीज के बाद फैंस को कुछ और ही देखने को मिला। ऐसा लग रहा है मानो सिकंदर बनकर सलमान ने अपने ही फैंस के साथ मजाक कर दिया हो। इस गाने में कुछ ऐसी खामियां हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है।
View this post on Instagram
दरअसल, सिकंदर का यह होली सॉन्ग अपने म्यूजिक की वजह से बजरंगी भाईजान के सेल्फी ले ले रे गाने की याद दिलाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि गाने के बोल बदले हुए हैं, लेकिन इसकी धुन काफी हद तक प्रेरित लगती है। इसके अलावा, सलमान खान का डांस भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने लगभग पूरे गाने में पॉकेट में हाथ डालकर ही स्टेप्स किए हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह मजबूरी में डांस कर रहे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि बम बम भोले एक होली सॉन्ग होने के बावजूद इसमें सलमान खान के चेहरे या शरीर पर एक भी रंग नजर नहीं आता। गाने को शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा है, और इसे रैप स्टाइल में तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इसमें किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आ रहे हैं।