गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

इस एक्टर की शादी में संजय दत्त और अजय देवगन ने 3 घंटे तक किया डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ

बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ अक्सर दिलचस्प और हैरान करने वाली होती है, और उनके लाखों फैंस को यह जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती है कि उनके पसंदीदा कलाकार अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं। इंटरव्यूज और टीवी शोज में अक्सर ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो किसी को नहीं पता होते—चाहे वह किसी का अफेयर हो या फिर कोई कॉन्ट्रोवर्सी। बॉलीवुड के एक्टर कई बार ऐसे दिलचस्प खुलासे करते हैं। हाल ही में रितेश देशमुख ने भी ऐसा ही एक दिलचस्प खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किसने किया।

रितेश का खुलासा

यह वीडियो रितेश देशमुख और साजिद खान के शो यारों की बारात का है, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस बातचीत के दौरान रितेश ने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस अजय देवगन और संजय दत्त ने किया। उन्होंने कहा, “इन दोनों ने इस शादी में जमकर डांस किया था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by आदेश (@adfanatic_)


तीन घंटे तक नाचते रहे अजय और संजू बाबा

शादी के उस खास लम्हे को याद करते हुए रितेश ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप डांस करते रहे। रितेश ने मजाक करते हुए कहा, “इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस नहीं किया होगा।” वे दोनों स्टेज पर रातभर नाचते रहे, जिससे पूरा माहौल मस्ती से भर गया। इस किस्से को सुनकर वहां मौजूद लोग हूटिंग करने लगे और तालियां बजाने लगे।

फिर काजोल की एंट्री

हालांकि इस किस्से का सबसे मजेदार और दिलचस्प हिस्सा तब आया, जब खुद अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब ये दोनों नहीं रुके, तो करीब तीन घंटे बाद काजोल ने आकर अजय देवगन को पकड़ लिया और कहा, “घर जाओ!” इसके बाद अजय देवगन और संजय दत्त दोनों ही वहां से खिसक गए। यह किस्सा खासकर संजय दत्त और अजय देवगन के फैंस के लिए बेहद दिलचस्प और मनोरंजक था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles