गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Jaat First Song Touch Kiya: जाट का पहला गाना रिलीज, टच करने पर भड़कती नजर आईं उर्वशी रौतेला

सनी देओल की जाट का नया धमाका – ‘टच किया’ रिलीज

बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज बनने जा रही जाट दर्शकों को एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। पॉपुलर टॉलीवुड डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी सनी देओल-स्टारर इस एक्शन ड्रामा ने अपने प्रमोशनल कंटेंट की बदौलत पहले ही जबरदस्त बज़ क्रिएट कर लिया है। फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया धमाकेदार गाना ‘टच किया’ रिलीज कर दिया है।

हमेशा अपनी ग्लैमरस अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली उर्वशी रौतेला पर फिल्माए गए इस गाने में उनके जबरदस्त डांस मूव्स को एनर्जेटिक बीट्स के साथ पेश किया गया है। कुमार के लिखे इस गाने को साधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने अपनी आवाज दी है, जबकि म्यूजिक थमन ने दिया है। जैसा कि उम्मीद थी, थमन ने इस गाने को एक जबरदस्त डांस नंबर बना दिया है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा।

फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष नजर आएंगे। इसे नवीन यरनेनी, रविशंकर यलमनचिली और टीजी विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। जाट 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म को लेकर क्या बोले सनी देओल?

सनी देओल ने कोमल नहाटा के साथ इंटरव्यू में बताया कि मैथ्री मूवी मेकर्स से उनकी पहली मुलाकात के दौरान किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वे साथ में कोई फिल्म करेंगे। हालांकि, मैथ्री मूवी मेकर्स ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। इसी दौरान गदर 2 की जबरदस्त सफलता मिली और फिर जाट को लेकर भी बातचीत शुरू हो गई। सनी ने बताया कि वे खुद फिल्म की कहानी सुनते हैं और तभी फैसला लेते हैं कि वे उस प्रोजेक्ट को करेंगे या नहीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles